फेसबुक अपने यूजर्स को आने वाले दिनों में कुछ न कुछ अपडेट करता ही रहता है जिस से फेसबुक उपयोगकर्ताओं को दिक्कतो की सामना न करना पड़े। लेकिन इस बार कुछ अलग ही अपडेट दिया है, जिससे यूजर्स को काफी फायदें होने वाले है, मैं आप को इस ब्लॉग के माध्यम से सभी अपडेट्स और सेटिंग्स के बारे में बात करने वाला हूं, Facebook Professional Mode यह Mode सभी को पुरी तरीके से प्राप्त नहीं हुआ है। फेसबुक बस कुछ उपयोगकर्ताओं को यह अपडेट दिया है, जिस से यूजर्स का Facebook Account पूरी तरह से बदल गया है और उस में कुछ विकल्प भी जुड़ गए है। इस अपडेट के बाद अब यूजर्स Facebook Profile से पैसे कमा सकते है। लेकिन यह इतना आसान नहीं Professional Mode Account नॉर्मल अकाउंट से काफी अलग देखने को लगता है।
![]() |
About Facebook Professional Account |
फेसबुक प्रोफेसनल मॉड कैसे मिलेगा
फेसबुक यह अपडेट सिर्फ उन यूजर्स को प्राप्त करवा रही है, जो अपने अकाउंट में ज्यादा एक्टिव रहते है। जैसे की Post Rells और Video अपडेट करते रहते है। अगर आप भी Rells अपलोड करते है और आप की Video काफी लोगो तक पहुंच जाती है तो आप को भी यह Update मिल जायेगी। ऐसे आने वाले समय में सभी को यह Update मिल जायेगा।कैसे मालूम करे की मैं इस के लिए त्यार हूं या नहीं
ऐसे इस के लिए कोई सेटिंग एड नही किया गया है की आप चेक कर सके या सेटिंग में जा कर प्रोफेसनल मॉड चालू कर लें। यह अपडेट एक Pop-Up संदेश की तरह आता है और उस में लिखा होता है। आप का अकाउंट पैसे कमाने के लिए तैयार है। उस के बाद आप को Get Start पर क्लिक करना होता है आप का खाता नॉर्मल से Professional Account खाता में बदल जायेगी, नीचे के Screen-Shot में देख सकते है।![]() |
Facebook Professional Mode Turn On |
प्रोफेसनल मॉड की सेटिंग्स
खाता जब पूरी तरह से प्रोफेसनल मॉड में बदल जाती है तो उन में दो सेटिंग्स और जोड़ दी जाती है।> Edit Profile Button
> Turn of professional Mode
इस के अलावा आप को प्रोफेसनल डेक्सबॉर्ड भी देखने को मिलता है। और आप काफी आसानी से अपने खाता की फोलोलर्स भी बड़ा सकते हो। Setting और Followers किस तरह बड़ाना है, अपने खाता में यह अगले ब्लॉग में बात करूंगा। इस के लिए हमारे ब्लॉग को Follow जरूर करें ताकि अपडेट मिलती रहे।
प्रोफेसनल मॉड में किस तरह पैसे कमा सकते है
जिस तरह Facebook Page से पैसे कमाया जाता है उसी तरह फेसबुक प्रोफाइल भी आने वाले दिनों में मोनटाइज होगा। अभी के लिए फेसबुक सिर्फ यह कह रहा है की आप प्रोफाइल से पैसे कमाने के लिए Eligible हो लेकिन प्रोफाइल के लिए कोई अपडेट या फुल - फिल कैटरग्री नही लाया गया है। जिस से आप प्रोफाइल के अंदर वीडियो अपलोड कर के उस कैटोग्री को फूल-फिल कर सकते हो। आने वाले दिनों में फेसबुक जल्द ही कुछ बड़ा करने वाला है।![]() |
Start Earning Money on Your Content |
प्रोफेसनल मॉड आने के बाद क्या करें
आप को अगर प्रोफेसनल मॉड का विकल्प मिल गया है। तो आप को अपने खाता से उन सभी की वीडियो हटा देना चाहिए जिस से कॉपीराइट या भी मोनटाइज को ले कर आने वाले दिनों में दिक्कत करे।आसा करता हूं इस ब्लॉग से आप को काफी जानकी प्राप्त हो गई होगी अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।