Add Page Admin Facebook - Page Admin Full details

How to make facebook page admin फेस्बूक पेज एडमिन कैसे बनाए?,फेस्बूक पेज, पेज ऐड्मिन,facebook page admin kaise banayen,invite facebook page admin

फेसबुक पर किसी को Page Admin बनाने के लिए आप को कुछ बातो की जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिस की मदद से आप किसी को भी एडमिन बना सकते हो, और किसी को भी एडमिन के पद से निकाल सकते हो। फेसबुक पर बहुत से वायक्ति पेज का उपयोग करते है, लेकिन उन को सेटिंग्स की जानकारी न होने के कारण अपने पेज को ठीक से उपयोग नही कर पाते, इन में से एक समस्या यह भी है की आप किसी को एडमिन बनाना चाहते हो लेकिन सेटिंग्स की जानकारी प्राप्त न होने के कारण उस व्यक्ति को एडमिन नहीं बना पाते। किस तरह Page Admin बनाना है इस ब्लॉग पर Full Details देने वाला हूं।

Add Page Admin Facebook
Page Admin

Facebook Page Admin कैसे बनाए

फेसबुक पेज की एडमिन बनाने के लिए आप को सब से पहले वह खाता ओपन कर लेना है जिस खाता से आप का पेज बना हुआ है या फिर आप उस पेज का मालिक है। उस के बाद आप जिस पेज का किसी को मालिक बनाना चाहते है उस पेज को ओपन कर लेना है, पेज ओपन होते ही आप को कुछ इस तरह दिखना सुरु हो जाएगा नीचे के Screen-Shot में देख सकते हो, आप को 3 विकल्प मिल जायेंगे पेज की सेटिंग में जाने के लिए।

Page Admin Full details
Page Admin Setting

फेसबुक पेज सेटिंग्स

फेसबुक पेज सेटिंग पर जैसे ही क्लिक करेंगे आप को और भी विकल्प दिखना सुरु हो जाएगा, जिस में आप को एक विकल्प भी मिल जायेगा Page Roles का आप को इस विकल्प पर क्लिक कर लेना है जिस से आप को आगे की पेज ओपन होते हुए दिखेगा नीचे के Screen-Shot में देखने को मिल रहा होगा।
Add Page Admin Facebook
Page Roles

फेसबुक पेज रॉल्स क्या है

फेसबुक पेज रॉल्स के विकल्प में आने के बाद आप को ऊपर के Screen-Shot में जिस तरह दिख रहा है आप को भी दिखना सुरु हो जाएगा। आप उस Screen-Shot में देख सकते है के ऊपर में Add Person To Page का विकल्प मिलेगा जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आप को फेसबुक खाता की Password डालने को कहा जायेगा। उस के बाद आगे की पेज ओपन हो जायेगी जिस में आप को एक Search का विकल्प मिल जायेगा नीचे के स्क्रीन-शॉट में देख सकते हो।
Add Person to Page
Add Person to Page

ध्यान दे:- जिस व्यक्ति को भी आप एडमिन बना रहे हो आप उन पहले अपने Friend List में पहले जरूर जोड़ ले जिस से आप को उस व्यक्ति को Search करने में आसानी हो।

हां तो Screen-Shot में आप को दिख रहा होगा Search का विकल्प, आप को उस विकल्प में उस व्यक्ति है नाम डालना है जिसे आप को अपने पेज का एडमिन बनाना है। उस के बाद नीचे में आप को उस की अकाउंट दिखना सुरु हो जाएगा, उस के बाद आप को उस अकाउंट पर क्लिक करना है जिस से आगे की पेज ओपन होते हुए दिखेगा। जैसे की नीचे की Screen-Shot में देख सकते हो।

Page Roles
Edit Person, Page Roles

फेसबुक पेज एडमिन बनाने का तरीका

ऊपर के पहली Screen-Shot में आप को काफी विकल्प मिल रहा होगा। आप को एडमिन के विकल्प पर क्लिक करना है और उस के बाद आप को Add पर क्लिक करना है। इस से उस व्यक्ति को एक Notification जायेगी। अगर आप किसी व्यक्ति को Editor या Moderator बनाते है तो आप उस व्यक्ति को अपने पेज की पूरी पहुंच नही देते है। जिस से वह व्यक्ति विकल्प के अनुसार ही आप के पेज में वर्क कर सकता है। अगर आप को इस जानकारी चाहिए तो नीचे टिपनियां कर सकते है आप को इस पर एक ब्लॉग मिल जायेगी।

अब क्या करें

आप जैसे ही Add पर क्लिक करतें है आप को ऊपर के दूसरी Screen-Shot के अनुसार उस व्यक्ति के पास Notification जायेगी, और आप के पास नीचे में एक अलग विकल्प बन जायेगी Pending की जैसे ही वह व्यक्ति आप के भेजे गए एडमिन रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करेगा Pending की विकल्प दिखना बंद हो जायेगा और वह व्यक्ति पूरी तरह आप के पेज का एडमिन बन जायेगा।

ध्यान दें :- नए फेसबुक खाता में किसी बड़े पेज का एडमिन ना बनाए इस से आप की खाता Check point पर जा सकती है। अगर आप के पास एक साल पुराना खाता है तो इस से कोई दिक्कत नही होता।

आसा करता हूं इस ब्लॉग से आप को काफी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो को Share जरूर करें।

Post a Comment