Also On YouTube Contact Us YouTube!

Stylish Name Facebook - New Font

Facebook Stylish Name New Font 2022,फेसबुक पर स्टाइलिश नेम कैसे रखें,फेसबुक नाम के Setting में किस तरह जाएं,सिंबल कॉपी करने के बाद क्या करें,सिंबल,
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

फेसबुक पर अपने प्रोफाइल को बेहतरीन दिखाने के लिए सब से खास उस का नाम होता है। आप जितना Stylish Name रखेंगे आप का Profile अन्य Profile से उतना ही बेहतर दिखेगा। और इसलिए ही आप को इस ब्लॉग पर Stylish Name आईडी बनाना सिखाऊंगा। आप इस Blog को पढ़ कर काफी आसानी से यह नेम अपने फेसबुक पर रख सकते हो। अगर आप को Blog पढ़ना नहीं आता तो आप को नीचे में एक वीडियो प्राप्त हो जायेगी। जिसे देख कर काफी आसानी से यह सिंबल एक्सेप्ट करवा सकते हो।

Stylish Name Facebook
Stylish Name Facebook - New Font

फेसबुक पर Stylish Name कैसे रखें 

नाम के सेटिंग में जाने से पहले यह ध्यान दे की आप को अपना अकाउंट Fb Lite में लॉगिन कर लेना है। उस के बाद आप को Profile Menu पर क्लिक कर लेना है। सब से नीचे आना है, वहां पर आप को Setting And Privacy का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर के Settings पर क्लिक कर लेना है। उस के बाद आप को Personal And Account Information का ऑप्शन मिल जाएगा। 
या फिर आप को सिर्फ Personal Information का ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा। जैसे ही आप Personal Information पर क्लिक करेंगे आप को 1St में ही नाम का विकल्प मिलेगा ठीक उस के बगल में Edit का विल्कप मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद आप को 3 Box मिल जाएगा।

1. First Name
2. Middle Name
3. Last Name

यदि यह बॉक्स आप को देखने को ना मिले तो आप को 60 दिनों तक इंतजार करना होगा क्यू की आप ने 60 दिनों के अन्दर एक बार नाम बदल रखा है।

BELOW STYLISH SYMBOL 
[ First Name:- ぐMOOD︺ー︺OF

  Last Name:- I︼ᏎOᏎ︱]

सिंबल कॉपी करने के बाद क्या करें 

सिंबल कॉपी कर लेने बाद आप को नीचे में निर्देश के अनुसार आप को उसी तरह सिंबल को भरना है जिस तरह बता रहा हूं तो इस में कोई दिक्कत नही आयेगी। और उस के बाद क्या करना ब्लॉग पर पढ़ते रहें।

सिंबल को किस तरह भरें

इस तरह कॉपी कर लेने के बाद आप को First Name में First Symbol डाल लेना है, इस तरह ぐMOOD︺ー︺OF उस के बाद को  Middle Name में कुछ भी नही डालना है उसे ऐसे ही छोड़ देना है। उस के बाद आप को Last Name में Last Symbol डालना होगा ठीक इस तरह I︼ᏎOᏎ︱याद रहे सिंबल को भरते वक्त कोई स्पेस नही रहे। अगर समझने में कोई दिक्कत है तो नीचे वीडियो में देख सकते है।

VPN पर क्या कार्य करना होगा

स्टाइलिश नेम को एक्सेप्ट करवाने के लिए VPN का बहुत बड़ा योगदान होता है हां लेकिन कभी-कभी VPN लगाने के बाद भी Error आता है। उस के बारे में नीचे बात करूंगा। अभी के लिए आप TOUCH VPN चालू कर लें ध्यान रहे इस सिंबल को एक्सेप्ट करवाने के लिए JAPAN COUNTRY की आवश्यकता होगी। इसी तरह सभी सिंबल के लिए अलग - अलग कंट्री का इस्तेमाल किया जाता है।

ध्यान दें :- आप को VPN पहले चालू नही करना है। आप को सब से पहले Fb Lite पर नेम रख लेना है बस Review Change पर क्लिक करने से पहले VPN चालू करना है।काफी व्यक्ति यह गलती करतें है।

इस तरह VPN चालू कर लेने के बाद आप को Review Change पर क्लिक करना है और आप देखेंगे की नाम एक्सेप्ट ले लिया गया है। बस आप को वहां पर पासवर्ड डालना है उस के बाद Save Change पर क्लिक करना है और नाम पूरी तरह स्टाइलिश हो जायेगी।

ध्यान दे :- अगर कोई Error आता है तो आप को VPN और Fb Lite की डेटा क्लियर करना होगा। और द्वारा से प्रोसेस करना होगा।

आप देखेंगे की कोई Error नही आयेगा और आप का नाम भी आसानी से बदल जाएगा। 

आसा करता हूं आप को यह ब्लॉग बहुत पसंद आया होगा। पसंद आया हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करें। मिलते है अगले ब्लॉग पर 



About the Author

ऑलवेज सक्सेस हैकर आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी सारी जानकारी देता है, इसके अलावा यह अन्य प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम ब्लॉगर आदि के बारे में भी जानकारी देता है। Thank you.....

4 comments

  1. Bahut mast yaar

    Lawajawab
  2. Yaar bhai
    Muje aisha hi naam chahiye tha

    Thank you so much 😍
  3. Lajawab 😍

    Thank you so much
  4. AR AHID
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.