Facebook Stylish Name - Facebook Stylish Name Boy

Always Success Hacker,How to create Mode Of Stylish Name Account in Facebook,फेसबुक पर स्टाइलिश नेम की खाता कैसे बनाए,Facebook Stylish Name, new font,

स्टाइलिश नाम खाता Facebook पर बनाना बहुत आसान है इस के लिए आप को कुछ बातो का जानकारी होना चाहिए जो इस ब्लॉग में बताने वाला हूं, ऐसे तो मैं और भी कई सारे इस तरह का Facebook Stylish Name खाता बनाने के लिए सिखाया हूं।

Facebook Stylish Name
Facebook Stylish Name

Facebook Stylish Name की खाता कैसे बनाए

इस ब्लॉग पर मैं हर तरह का सिंबल उपलब्ध करवाना चाहता हूं ताकी कोई भी व्यक्ति को किसी भी तरह का सिंबल चाहिए होगा तो इस ब्लॉग पर आसानी से मिल जायेगा।

इस के लिए आप हमारी मदद कर सकते है अगर आप के पास कोई और भी सिंबल है तो टिपनियां कर के आप मुझे बता सकते है उस पर भी ब्लॉग लिख कर एड कर दूंगा।

बात कर लेता हूं आज के इस सिंबल का जिसे मॉड ऑफ सिंबल नेम से भी जाना जाता है इसे एक्सेप्ट करवाना बहुत आसान है, एक्सेप्ट करवाने के लिए नीचे पढ़ते रहें।

नाम के विकल्प में किस तरह जाए

आप को उस आईडी को ओपन कर लेना है जिस आईडी में आप को नए फॉन्ट को एक्सेप्ट करवाना है। 

उस के बाद आप को Profile Menu पर क्लिक कर लेना है। आप को सब से नीचे आना है, वहां पर आप को Setting and privacy का ऑप्शन मिल जाएगा।

उस पर क्लिक कर के Settings पर क्लिक कर लेना है, उस के बाद आप को Personal And Account Information का ऑप्शन मिल जाएगा। 

या फिर आप को सिर्फ Personal Information का ऑप्शन भी देखने को मिल जायेगा।

पर्सनल इन्फॉर्मेशन में क्या कार्य करना है

जैसे ही आप Personal Information पर क्लिक करेंगे आप को नाम का विकल्प मिल जायेगा ठीक उसके बगल में Edit का विकल्प मिलेगा आप को उस पर क्लिक करना है। आप देखेंगे की आप का नाम दिख रहा होगा।

ध्यान दें:- नाम तो देखने को मिलेगा ही लेकिन अगर आप 60 दिनों के अंदर नाम बदले हो तो आप नाम नही बदल सकते हो आप को इंतजार करना होगा जब वक्त पूरा हो जाएगा तो आप नाम बदल सकते हो, लेकिन अगर आप का नेम Confirmed हो गया है तब आप नाम नही बदल सकते हो। 

अगर आप 60 दिनों के अंदर कोई भी नाम नही बदले हो और नाम बदलने का विकल्प भी आया हुआ है तो आगे पढ़ते रहें।

सिंबल को कॉपी कैसे करें

सिंबल को कॉपी करना बहुत आसन है आप को जिस पार्ट को कॉपी करना है वहां पर थोड़ी देर दबाए रहे एक विकल्प आएगा Select का अब आप को जो भी कॉपी करना है Select कर लें और कॉपी पर क्लिक करें कॉपी हो जायेगा।

BELOW STYLISH SYMBOL

[ First Name :- 十


Last Name :- ゙Mood 一 Off゙ Stay ゙x゙ Alert]

कॉपी कर लेने के बाद नीचे निर्देशों के अनुसार भर भी लेना है। सिंबल को भरने में थोड़ी ध्यान देना इस में ही गलतियां होती है और एक्सेप्ट नही होता

सिंबल को किस तरह भरें

इस तरह कॉपी कर लेने के बाद आप को First Name में First Symbol भर लेना है, इस तरह () उस के बाद आप को Middle Name में कुछ भी नही भरना है।उस के बाद आप को Last Name में Last Symbol भर लेना है, कुछ इस इस तरह ゙Mood 一 Off゙ Stay ゙x゙ Alert

ध्यान दें :- यह सभी कार्य आप Fb Lite पर करें अगर Facebook Application पर कर रहे है तो यह नेम एक्सेप्ट नही होगा जल्दी काफी Error आयेंगे।

VPN पर क्या कार्य करें

इस तरह भर लेने के बाद आप को VPN का उपयोग करना होगा। आप के पास कोई भी VPN हो तो चलूं कर ले अगर नही है तो कोई भी Install कर लें। ध्यान रहे VPN चलूं करने के बाद आप को Japan Country ही Select करना है और कोई भी नही। इस तरह Select कर लेने के बाद कनेक्ट कर लेना है।

उस के बाद VPN को मिनिमाइज कर लेना है और Fb Lite पर आना है और Review Change पर क्लिक करना है। आप देखेंगे की आप का नेम एक्सेप्ट ले लिया गया है। अब आप को जो पसंद आए उस विकल्प पर क्लिक कीजिए और Password डालिए और Save Change पर क्लिक कीजिए।

आप देखेंगे की आप का नाम पूरी तरह से बदल गया होगा यह रहे एक बार नाम बदलने के बाद आप 48 Hours में वापस जा सकते हो। लेकिन आप फिर से दूसरा नाम नही बदल नही सकते 60 दिनों तक।

आसा करता हूं यह ब्लॉग आप को पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो अपने दोस्तो को Share जरूर करें।

Always Success Hacker

About the author

Always Success Hacker
ऑलवेज सक्सेस हैकर आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी सारी जानकारी देता है, इसके अलावा यह अन्य प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम ब्लॉगर आदि के बारे में भी जानकारी देता है। Thank you.....

2 comments

  1. Anonymous
    Lx King Khan
  2. Anonymous
    Koi editor Naam se bnao