How To Clear Facebook Watch History - Delete Facebook Watch History

How do you delete video history on Facebook Watch? How do I delete videos I watched on Facebook on my phone?

आज के इस टॉपिक पर बात करने वाला हूं। के किस तरह फेसबुक की सारी हिस्ट्री एक क्लिक में आप डिलीट कर सकते हो। इस से पहले की मैं स्टार्ट करूं आप को मैं बता देता हूं, के इस ब्लॉग पर मैने काफी Stylish Name आईडी क्रिएट करने के लिए बताया हूं। अगर आप को स्टाइलिश नेम में रुचि है। तो आप इस ब्लॉग पर काफी आसानी से देख सकते हो। आप को सिर्फ Facebook Stylish Name कैटोग्री में जाना होगा। तो बात कर लेता हु, आज के इस नए टॉपिक पर, किस तरह Facebook Watch History Clear कर पाएंगे।

How To Clear Facebook Watch History - Delete Facebook Watch History
How To Clear Facebook Watch History - Delete Facebook Watch History

फेसबुक वीडियो वॉच हिस्ट्री डिलीट कैसे करें

आप को उस अकाउंट को Login कर लेना है, जिस अकाउंट का Watch History Delete करना है। लॉगिन करने के बाद आप को Profile Menu पर क्लिक कर लेना है, क्लिक करते ही आप को नीचे स्क्रॉल करना है और Setting And Privacy पर क्लिक करना है। उस के बाद आप को Setting पर क्लिक कर लेना है। जैसे क्लिक करोगे आप को काफी सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेगा।

अब आगे क्या करें

इस तरह दिखने के बाद आप को नीचे स्क्रॉल कर लेना है, थोड़ा नीचे को आयेंगे तो एक ऑप्शन मिलेगा Access Profile Information

ध्यान दें:-
  Access Profile Information यह ऑप्शन आप को किसी और स्थान पर भी देखने को मिल सकता है, अगर आप ने Facebook Page क्रिएट कर के रखा हुआ है। अगर आप के पास New Experience Page है तो सब से पहले आप को ऊपर में आप के नाम का एक अलग ऑप्शन बना होगा उस पर क्लिक कर लेना है। अब नीचे की ओर जायेंगे तो आप को Access Profile Information मिल जायेगा। 

Access Profile Information  इस पर क्लिक करते ही काफी ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसे आप की Search Activities जब आप थोड़ा सा स्क्रॉल करोगे तो नीचे में एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Your Activity across Facebook उस के बाद आप को काफी सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जैसे के ऊपर में ही देख सकते हो Post उस के ठीक बगल में तीर का निसान होगा।

जब आप तीर का निसान पर क्लिक करोगे तो और काफी सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। जब आप नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे तो आप को एक ऑप्शन मिलेगा Video You've Watched जब आप उस पर क्लिक करोगे आप को ऊपर में Activity log दिखेगा और नीचे में सभी Watch History उस के ठीक थोड़ा ऊपर में ही आप को Clear Watch History ऑप्शन देखने को मिल जायेगा।

अब आप को करना क्या है

जब आप Clear Watch History पर क्लिक करोगे तो पूछेगा यह Watch History सिर्फ आप ही देख सकते थे, क्या इसे डिलीट करना चाहते हो ?
आप अगर डिलीट करना चाहते हो तो Ok पर क्लिक करना होगा। पूरी तरह डिलीट हो जायेगी।

ध्यान दें:- यह सभी अकाउंट में देखने को नहीं मिलता, अगली ब्लॉग में बताऊंगा अगर इस तरह Clear Watch History का ऑप्शन देखने को नही मिल रहा, तो आप किस तरह Facebook Watch History Delete कर पाएंगे।

तो बने रहें हमारे साथ, मिलते है किसी दूसरे ब्लॉग में एक नए दिन के साथ जब तक आप खुस रहें, और हमारे ब्लॉग से फेसबुक की जानकारी पराप्त करें।

आसा करता हूं, इस पोस्ट से आप को कुछ जानने को मिला होगा अगर पसंद आया हो तो फॉलो जरूर कर लें।

Always Success Hacker 😍

Post a Comment