100+ Facebook Name Style - Facebook Name Change

तो दोस्तो आज के इस नए ब्लोग पर आप सभी का स्वागत है। आज के इस टॉपिक पर एक नया सिंबल किस तरह एक्सेप्ट करवा सकते हो, इस पर बात करने वाला हु, और क्या-क्या दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, इस की भी पूरी जानकी देने वाला हूं। नए Facebook symbol की जानकारी देने से पहले आप को बता दूं के इस ब्लॉग पर और भी कई सारे पोस्ट डाल रखी है Facebook Stylish Name के कैटोग्रि में जा कर आप काफी आसानी से वो सभी भी देख सकते हो, बात कर लेता हूं, आज के इस टॉपिक पर, के नए नाम को आप किस तरह फेसबुक पर एक्सेप्ट करवा करते हो।

100+ Facebook Name Style - Facebook Name Change
100+ Facebook Name Style - Facebook Name Change

किस तरह फेसबुक पर स्टाइलिश नेम रखना है

आप को उस आईडी को ओपन कर लेना है जिस आईडी में आप को नए फॉन्ट को एक्सेप्ट करवाना है। उस के बाद आप को Profile Menu पर क्लिक कर लेना है। आप को सब से नीचे आना है, वहां पर आप को Setting And Privacy का ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक कर के Settings पर क्लिक कर लेना है, उस के बाद आप को Personal And Account Information का ऑप्शन मिल जाएगा। या फिर आप को सिर्फ Personal Information का ऑप्शन भी देखने को मिल जायेगा।

जब आप Personal And Account Information पर क्लिक करोगे आप को सब से पहले में ही नाम का ऑप्शन दिखेगा उस के ठीक बगल में Edit का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जब आप उस पर क्लिक करोगे,आप को Box  देखने को मिल जायेगा

ध्यान दें:- यह सभी कार्य आप को Fb Lite में करना होगा। अगर आप फेसबुक एप्लिकेशन में करते हो तो कोई न कोई एरर देखने को जरूर मिलेगा।

1. First Name
2. Middle Name
3. Last Name


यह 3 Box आप को तभी देखने को मिलेगा, जब आप 60 दिनों के अंदर नाम नही बदले हो। अगर आप को यह 3 Box देखने को नही मिलता है, तो आप को 60 दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। आप को यह 3 BOX देखने को मिलना सुरु हो जाएगा।

उस के बाद आप को क्या करना है

नीचे में आप को Stylish Facebook Symbol देखने को मिल जायेगा। उस से आप को कॉपी करना है। उस के बाद नीचे दिए हुए निर्देश के अनुसार आप को उस सिंबल को भर देना है।

FACEBOOK STYLISH SYMBOL

[SYMBOL:-  [[ JAPANESE SPACE ]]  ( )

Smile Symbol :(メ)]

सिंबल कॉपी करने के लिए

सिंबल कॉपी करने के लिए आप को उस जगह पर थोड़ी देर दबाए रखना है। जिस से सेलेक्ट का ऑप्शन देखने को मिलना सुरु हो जाएगा अब आप को जिस पार्ट को कॉपी करना है उस को सेलेक्ट कर लेना है और उस के बाद आप को कॉपी कर लेना है

सिंबल को किस तरह भरें।

इस तरह कॉपी कर लेने के बाद आप को First Name में First Symbol डाल लेना है, इस तरह () उस के बाद को Middle Name में खुद की नाम फिल कर लेना है। जैसे मेरा नाम SHAHID है, आप को भी खुद की नेम Middle Name में डाल लेना है। याद रहे आप को नाम सभी बड़े अक्षरों में डालना है उस के बाद आप को  सभी अक्षरों के बीच में JAPANESE SPACE डाल देना है। अब बचा Last Name तो लास्ट नेम में Last Symbol डाल लेना है, इस तरह () । इस के बाद आप को Fb Lite को मिनिमाइज कर देना है।

VPN चालू करें

सभी Box भरने के बाद आप को Touch VPN को ओपन कर लेना है, उस के बाद आप को जापान कंट्री पर क्लिक कर लेना है और कनेक्ट पर क्लिक कर लेना है। उस के बाद आप को फिर से Fb Lite पर आना है और इस बार आप को Review Change पर क्लिक करना है। आप देखेंगे की नेम एक्सेप्ट ले ली गई है। नीचे के Screenshot में देख सकतें है। उस के बाद आप को तीन विकल्प दिखेगा आप को तीनों में जो पसंद आए आप उस पर क्लिक कर लें और नीचे में Password भर कर Save change पर क्लिक कर दें। इस तरह करने के बाद आप का नाम पूरे तरीके से  सफलता पूर्वक फेसबुक पर स्टाइलिश नेम हो जायेगी। इस तरह होने के बाद आप को Touch VPN को रिमूव कर देना है।

ध्यान दें:- ऐशा करते वक्त कोई एरर आती है तो आप को Touch VPN और Fb Lite डेटा क्लियर करना होगा। और उस के बाद आप को फिर से Fb Lite में पूरा सुरु से प्रोसेस करना होगा।

ध्यान दें:- आप को पहले VPN ऑन नही करना है। सब से पहले आप को Fb Account लॉगिन करना है। उस के बाद Stylish Name भरना है। उस के बाद ही आप को VPN ऑन करना है।

अगर आप पहले VPN ऑन करते हो, और उस के बाद Fb Account लॉगिन करते हो तो अकाउंट Check Point पर जा सकती है।



Post a Comment