Facebook Locked Account - Line Expired How To Fixed

locked account facebook locked account ko unlock kaise kare locked account date of birth change locked account name change locked account dob change

आप सभी का स्वागत है, एक और नए पोस्ट पर आज के इस पोस्ट में बात करने वाला हूं Facebook Locked Account Link Expired के बारे में बताने वाला हूँ, यह समस्या क्यू आती है,और इसे किस तरह हल किया जा सकता है, मैं आप को पूरी जानकारी देने वाला हूं इस पोस्ट पर, इस से पहले मैं बता दूं,आप इस ब्लॉग पर और काफी जानकारी पराप्त कर सकते है जैसे Facebook Watch History Delete किस तरह कर सकते है, और भी कई जानकारी आप को इस ब्लॉग पर मिल जायेगी। तो बात कर लेता हु, आज के इस टॉपिक पर link Expired क्यू होती है, और किस तरह अकाउंट को Recovery करना है।

Facebook Locked Account
Facebook Locked Account - Line Expired How To Fixed

लॉक्ड अकाउंट की लिंक चार कारणों से एक्सपायर्ड हो जाती है

1. अगर आप को G-mail पर एक्सेस लिंक देखने को मिल जाती है। और ब्राउज़र में बिना देखे की कोन सा अकाउंट लॉगिन है, और लिंक पर क्लिक कर देते हो, तो उस केस में Expired link का एरर देखने को मिलता है।

2. अगर आप को G-mail पर एक्सेस लिंक देखने को मिल जाती है। और आप को Locked Account की Password याद नही, उस वक्त लोग क्या करतें है, की Password Forgot कर देते है। उस केस में भी Link Expired देखने को मिलता है।

3. अगर आप को G-mail पर एक्सेस लिंक देखने को मिल जाती है। और मिलने के बाद उस पर क्लिक कर देते हो और ये मालूम नही होता की लिंक किस Browse से ओपन होगा इस केस में भी Link Expired देखने को मिलता है। क्यू की 3rd Party browser वर्क नही करता।

4. काफी टाइम यह भी होता है की कुछ लोगो को मालूम ही नहीं होता की एक्सेस लिंक किस तरह दिखता है, या मेल पर चेक करना ही नही आता, और किसी दिन उन को मालूम होता है की Access Link प्राप्त हो गई है। और उस पर क्लिक कर देते है। उस केस में भी Link Expired देखने को ही मिलता है। ऐसा इसलिए होता है, क्यू की उस मेल का भी Expiry Date होती है। अगर आप को Expired link  देखने को मिलता है,तो आप को फिर से Government ID फेसबुक को सबमिट करना है होगा।

अच्छी बात तो यह है की अगर आप को एक बार भी एक्सेस लिंक किस भी Government ID से प्राप्त हो गई है, तो आप फिर से वही Government ID सबमिट करते हो, तो आप को Access Link ही देखने को मिलेगा।

अबर में आप को Access Link मिलता है, तो ऊपर दिए गए निर्देशों के अनुसार वो गलतियां ना करें

1. जैसे लिंक पर क्लिक करते वक्त यह ध्यान में रखें कि जिस ब्राउजर से लिंक ओपन हो रही है। उस ब्राउजर में कोई और अकाउंट लॉगिन तो नही।
2. Access Link मिलने के बाद Facebook Password Forgot कभी न करें,
3. यह देख लें की लिंक पर क्लिक करते वक्त कोई 3rd Party browser तो ओपन नही हो रहा
4. आप अपनी आईडी पर Government ID सबमिट करने के 10 मिनट्स बाद मेल चेक जरूर करें। और लिंक की Expiry Date से पहले ही अकाउंट को एक्सेस कर लें।

आसा करता हु यह जानकारी आप को पसंद आया हो। इस तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करें। ताके जब भी मैं पोस्ट अपडेट करूं आप को नोटिफिक्शन जरूर पराप्त हो।


1 comment

  1. jr hckr
    jr hckr
    osm