Two Factor Authentication - Two Factor Theory

facebook two-factor authentication not working two-factor authentication facebook lost phone facebook two-factor authentication code generator

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन अकाउंट को ओपन करने से पहले कुछ जानकारियां जिसे आप को मालूम होना बहुत जरूरी है, Two Factor Authentication को ले कर काफी वायक्ती परेशान करते है, इन सभी बातो को इस पोस्ट में पुरी जानकारी देने वाला हूं, इस से पहले आप यह समझ लें, Two Factor Authentication एक तरह का फेसबुक को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी प्राप्त करवाती है, जिस से हमारा फेसबुक अकाउंट और भी सुरक्षित रहता है, और हमारा अकाउंट Hacker से बची रहती है

Two Factor Authentication - Two Factor Theory
Two Factor Authentication - Two Factor Theory

Two Factor Authentication तीन तरीको से लोगो को सुरक्षा पराप्त करवाती है


1. Authentication App
2. Text massage SMS
3. Security key

टू फैक्टर कोड क्यू नही आ रहा है

1. तो बात कर लेता हूं Code नही आनी की क्या वजह होती है। अक्सर लोगो की यह परेशानी होती है, की Code नही आ रहा, तो इस की सिर्फ एक वजह है की अगर आप ने नंबर द्वारा Two Factor लगाया है, तभी आप को Number पर SMS द्वारा Code देखने को मिलेगा। अगर आप ने Authentication App या फिर Security Key का उपयोग किया है, और आप ने Two Factor Authentication की 2nd विकल्प मतलब Text Massage का उपयोग नहीं किया है, तो आप को कभी भी नंबर पर कोड नही देखने को मिलेगा।

पासवर्ड फॉरगेट करने के बाद भी कोड क्यू मांग रहा है

2. Password Forgot करने के बाद भी कोड क्यू मांग रहा है, अकाउंट ओपन क्यू नही हो रहा है। तो इस का साधारण सा जवाब है। Two Factor Authentication एक एक्स्ट्रा लेयर है, यह एक अलग ही Security फेसबुक उपयोगर्ता को पराप्त करवाती है। जिससे फेसबुक का Password Forgot तो हो जाती है। लेकिन जब तक आप Two Factor Authentication का कोड नही देते। तब तक Two Factor Authentication को मालूम ही नहीं होता की इस अकाउंट का मालिक कोन है। और इस के कारण आप को अकाउंट खोलने के लिए सब से पहले Two Factor Authentication को यह बताना होता है, की इस अकाउंट का मालिक मैं ही हूं।

और सब से बड़ी सवाल यह उठती है की Two Factor Authentication को बताऊं कैसे की इस अकाउंट का मालिक मैं ही हूं। और इस के कारण ही काफी वायक्ति अपना अकाउंट Recovery नही कर पाते।

तो यहां पर मैं बता दूं अगर आप ने Two Factor Authentication लगा रखी है। और आप अपने अकाउंट को किसी भी तरह खोल नही पा रहें है। तो एक ही उपाय बचती है की आप Two Factor Authentication को कोई भी सरकारी दस्तावेज सबमिट करें।

जिस का नाम और जन/तिथि आप के फेसबुक अकाउंट से  हु-बहू  मिलती हो, अगर आप ऐसा करने में सफल रहें तो आप को जीमेल पर Access Link मिल जायेगा।

अगर आप के पास कोई भी ऐसा सरकारी दस्तावेज नहीं है, जिस का नाम और जन्म/तिथि आप के Facebook Account से हु-बहू मिलती हो, तो आप को अपने सरकारी दस्तावेज को सही करवाना होगा और आप को सबमिट करना होगा।

किस तरह सबमिट करना है, मैं आप को अगले पोस्ट में इस की सारी जानकारी देने वाला हूं, तो इस ब्लॉग को फॉलो जरूर कर लें।

आसा करता हूं की इस पोस्ट से आप को काफी जानकी प्राप्त हो गई होगी और मन में सवाल जो भी उठ रही होगी उन सभी का जवाब मिल गया होगा।

अगर आप को फिर भी कोई सवाल पूछना है तो नीचे टिपनियाँ जरूर करें


4 تعليقات

  1. Aanchal Gupta
    Aanchal Gupta
    Nice post sir
  2. Aanchal Gupta
    Aanchal Gupta
    Thank for information
  3. DEEN-E-ISLAMIC-POST
    DEEN-E-ISLAMIC-POST
    Sir please locked account par bhi bata do
  4. DEEN-E-ISLAMIC-POST
    DEEN-E-ISLAMIC-POST
    Mera account locked ho gaya hai sir😢😢