Facebook Locked Account - Facebook Locked Account Unlock

facebook locked account recovery facebook locked account recovery without phone number facebook account locked due to suspicious activity 2021

फेसबुक लॉक्ड अकाउंट ओपन करने के लिए आप को कुछ बातो की जानकारी होना बहुत जरूरी है, यह समस्या बहुत लोगो को आती है, जिस में कुछ लोग अकाउंट को काफी आसानी से ओपन कर लेते है, लेकिन कुछ लोगो को ओपन करने में काफी तकलीफें सहनी पड़ती है। तो इस पोस्ट में बात करने वाला हु, के किस तरह अकाउंट को ओपन करना है, और यह भी बात करने वाला हूं, की काफी लोगो को अधिक समस्या क्यू होती है।

Facebook Locked Account
Facebook Locked Account - Facebook Locked Account Unlock

लॉक्ड अकाउंट इस में आप को 3 विकल्प देखने को मिल जायेंगे

1. लॉक्ड अकाउंट होने के बाद आप को G-mail पर कोड भेजने की की विकल्प मिल जाती है।
2. लॉक्ड अकाउंट होने के बाद आप को Phone number पर कोड भेजने की विकल्प मिल जाती है।
3. लॉक्ड अकाउंट होने के बाद आप को Government ID जमा करने की विकल्प मिल जाती है।

आप को इन 3 विकल्पो में 2 विकल्प तो बहुत आसान है, इन दोनो विल्कपो में आप के Phone Number या G-Mail पर 6 या 8 अंक का कोड आएगा, जिस में आप को फेसबुक के खाली विकल्प में भरना है, और आगे बढे पर क्लिक करना है, आप का खाता खुल जायेगा, लेकिन समस्या तीसरी विकल्प में आती है।
Government ID जमा करने की और इस के करना ही खाता खुल नही पाती है, इस की क्या समस्या होती है और यह भी बताने वाला हूं की अगर आप के खाते में सिर्फ एक विकल्प दिख रहा है, Government ID जमा करने की तो क्या यह विकल्प तब्दील हो सकती है, अन्य विकल्पो से।

Government Id किस तरह फेसबुक को जमा करें

सब से बड़ी गलती करते है सरकारी दस्तावेज को जमा करने में, इस में कोन - कोन सी गलतियां करते है। जो के इस तरह है।

1. सरकारी दस्तावेज की जब भी फोटो खींचे कभी भी फ्लैश लाइट ऑन न करें।
2. सरकारी दस्तावेज की फोटो खींचते समय या जरूर देखें, उस पर परछाई तो नही।
3. सरकारी दस्तावेज की फोटो Facebook App की मदद से खीच कर जमा करें। इस से काफी आसानी से Access Link मिल जाती है।
4. सरकारी दस्तावेज की फोटो खींचते समय आप दो उंगलियों से पकड़ कर जरूर फोटो खींचे कुछ इस तरह

Goverment ID
Goverment ID

यह सभी कार्य करने के बाद आप को यह जरूर देख लेना है, जिस सरकारी दस्तावेज का फोटो खींचा हूं, उस का नाम और जन/तिथि आप के फेसबुक खाता से हु-बहू मिलता है  या नही।

ध्यान दें :- अगर आप की सरकारी दस्तावेज में अलग नाम है या अलग जन्म/तिथि है। तो आप को सब से पहले उन्हें सुधारना होगा।

ध्यान दें:- सरकारी दस्तवेज और फेसबुक खाता की जन्म/तिथि हु-बहू मिलती है। और नाम नही मिलता तो आप Form fill कर के फेसबुक खाता की नाम बदल सकते हो, लेकिन अगर आप की जन्म/तिथि हु-बहू नही मिलती है। तो आप को सरकारी दस्तावेज को सुधारना होगा।

अगर आप के पास सरकारी दस्तावेज है जो हु-बहू आप के फेसबुक खाता से मिलता है। तो अगली ब्लॉग में Step By Step बताऊंगा के किस तरह आप को खाता ओपन करना है।

या लॉक्ड खाता की नाम किस तरह बदलना है, तो नीचे दिए हुए Button पर दबाएं।

आसा करता हूं, यह ब्लॉग में आप को काफी जानकारी प्राप्त हो गई है होगी। इसी तरीके और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर Follow करें।




إرسال تعليق